विद्यार्थियों को रोजगार उन्मुख बनने के लिए किया प्रेरित
करनाल (हप्र)
गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल में राष्ट्रीय उद्यमिता दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों को उद्यम एवं स्वरोजगार के बारे में बताकर विद्यार्थियों को रोजगार उन्मुख बनने के लिए प्रेरित किया गया। कॉलेज के करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ. देवी भूषण ने छात्र एवं छात्रों को प्रोत्साहित किया तथा उनके मार्गदर्शन के लिए अनिल कुमार सिंह का व्याख्यान भी करवाया। वक्ता अनिल कुमार सिंह ने छात्र एवं छात्राओं को स्वयं के रोजगार के लाभ बताएं तथा साथ ही यह भी बताया की विद्यार्थियों को अपने विचारों के साथ नये कार्य प्रारंभ करने चाहिए। मंच का संचालन कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सैल के सदस्य डॉ. दीपक ने किया तथा साथ ही विद्यार्थियों को कॉलेज में स्थित जिला करनाल के रोजगार सृजन केंद्र के बारे में बताया। इस अवसर पर विनीता जागलान, प्रो. चेष्टा, जितेंद्र पाल सिंह, प्रवीण कौर, प्रो. भावना, प्रशांत कुमार एवं मनीष कुमार ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया।