मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मेपल बेयर कैनेडियन स्कूल में धूमधाम से मनाया मदर्स डे

10:32 AM May 12, 2024 IST
Advertisement

बहादुरगढ़, 11 मई (निस)
मेपल बेयर कैनेडियन स्कूल में मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों के अलावा अभिभावकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की निर्देशिका डॉक्टर सुनीता शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान बच्चों ने पेंटिंग बनाकर मां के प्रति अपने प्यार को प्रदर्शित किया। बच्चों ने कविता, भाषण के माध्यम से मां की महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर डॉ. सुनीता शर्मा ने कहा कि यह दिन सबके लिए बहुत खास है। न सिर्फ भारत में बल्कि कई देशों में इस दिन को लोग बहुत धूमधाम से मनाते हैं। अलग-अलग जगह लोग इसे अलग-अलग तरीकों से मनाते हैं। यह दिन मां के प्रति कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त करने, मातृत्व का उत्सव मनाने और उनके अथाह त्याग और निस्वार्थ प्रेम को याद करने का
अवसर होता है।
डॉ. सुनीता शर्मा ने कहा कि जो अपनी मां की सेवा और उन्हें खुश रखते हैं, उन्हें मंजिल बहुत आसानी से प्राप्त होती है। उन्होंने सभी व्यक्तियों और बच्चों से मदर्स डे के मौके पर अपील की कि ईश्वर से पहले माँ को खुश रखने का प्रयास करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement