मां को नवेलनी का शव देखने की अनुमति नहीं मिली
मॉस्को, 19 फरवरी (एजेंसी)
रूस में प्रमुख विपक्षी नेता रहे एलेक्सी नवेलनी की मां ल्यूडमिला नवलन्या को आर्कटिक पीनल कॉलोनी में स्थित मुर्दाघर नहीं जाने दिया गया, जहां कहा जा रहा है कि उनके बेटे का शव रखा हुआ है। नवेलनी की प्रवक्ता किरा यार्मिश ने कहा कि देश में अपराधों की जांच करने वाली शीर्ष एजेंसी ‘इन्वेस्टिगेटिव कमेटी’ ने नवलन्या को बताया है कि उनके बेटे की मौत का कारण पता नहीं चला है और अधिकारी जांच कर रहे हैं।
यार्मिश ने कहा कि नवलनी की 69 वर्षीय मां और उनके वकीलों को सोमवार सुबह सालेकहार्ड के मुर्दाघर में जाने की अनुमति नहीं दी गई। यार्मिश ने कहा कि जब उन्होंने पूछा कि क्या शव वहां है तो कर्मचारियों ने कोई जवाब नहीं दिया। नवलनी (47) की 16 फरवरी को जेल में मौत हो गई थी। नवलनी को भ्रष्टाचार और रूस सरकार खिलाफ व्यापक प्रदर्शनों के लिए जाना जाता था।