For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मां ने नाबालिग बेटी को तीन लाख में बेचा

08:23 AM Jun 14, 2025 IST
मां ने नाबालिग बेटी को तीन लाख में बेचा
Advertisement

संगरूर, 13 जून (निस)
एक कलयुगी मां ने अपनी मां और अन्य लोगों के साथ मिलकर अपनी नाबालिग बच्ची को बेच दिया। जब इस का पता बच्ची की दादी को चला तो उसने पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए राजस्थान से बच्ची को बरामद कर लिया। पीड़ित बच्ची की मां और नानी को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार गांव छन्ना नथुवालियां में 15 वर्षीय लड़की की मां व नानी ने अपनी ही बेटी को राजस्थान के एक व्यक्ति को तीन लाख रुपये में बेच दिया। थाना भादसों के एसएचओ गुरप्रीत सिंह हांडा ने बताया कि संबंधित नाबालिग लड़की की दादी चरणजीत कौर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पुत्रवधू किरणजीत कौर व उसकी मां गुरमीत कौर ने जसविंदर कौर, कर्मजीत सिंह व अजैब सिंह के साथ मिलकर उसकी नाबालिग पोती को राजस्थान के एक व्यक्ति को बेच दिया है। पुलिस ने दादी चरणजीत कौर के बयानों पर उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर नाबालिग को राजस्थान से बरामद कर लिया है। लड़की को उसके मामाओं के पास छोड़ दिया गया है।
नाबालिग लड़की की दादी चरणजीत कौर ने बताया कि उसने लड़की को बचपन से पाला है, क्योंकि उसकी मां उसे छोड़कर चली गई थी और कुछ दिन पहले ही उसने वापस आकर उसकी बेटी को बेचने की घटना को अंजाम दिया। उसने बताया कि किरणजीत कौर ने लड़की को राजस्थान में तीन लाख में बेचा है और यह सौदा खन्ना शहर के पास हुआ है। थाना प्रमुख ने बताया कि राजस्थान से बरामद लड़की ने अपना मेडिकल करवाने से इंकार कर दिया है और प्राथमिक जांच में पता चला है कि लड़की को बालिग बताकर शादी के लिए बेचा गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement