For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

श्रद्धा से मनाया मां शाकुंभरी देवी का जन्मोत्सव

06:09 AM Jan 26, 2024 IST
श्रद्धा से मनाया मां शाकुंभरी देवी का जन्मोत्सव
जगाधरी के गांव भोगपुर में अतिथि को सम्मानित करते मुख्य अतिथि चेयरमैन तिलकराज धीमान।-निस
Advertisement

जगाधरी, 25 जनवरी (निस)
बृहस्पतिवार को जगाधरी क्षेत्र के गांव भोगपुर में मां शाकुंभरी देवी का जन्मोत्सव श्रद्धा से मनाया गया। इस अवसर पर हवन-यज्ञ व संकीर्तन हुआ। जन्मोत्सव समारोह का शुभारंभ जिला सेनेटरी मैन्यूफैक्चरिंग के चेयरमैन एवं विश्वकर्मा समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष तिलकराज धीमान ने किया।
इस अवसर समाजसेवी अर्जुन शर्मा ने कहा कि यहां पर बनाए जा रहे मंदिर में सभी को हरसंभव सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में मंदिर समिति के अनिल कुमार पारीक, सुभाष चंद, प्रदीप कुमार, मास्टर अशोक कुमार रोहिल्ला, बरखा राम, सरपंच विनोद, पंडित दिवाकर, विकाश कुमार, बसंत कुमार, पूर्व पार्षद प्रेमलता शर्मा, विकी आदि भी मौजूद रहे। भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

धूमधाम से मनायी जयंती

पिपली (कुरुक्षेत्र) (निस) : मां शाकुंभरी देवी सेवक मंडल द्वारा नरकातारी रोड स्थित मां शाकुंभरी देवी मंदिर में बृहस्पतिवार को शाकुंभरी जयंती उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं ने अपनी कुलदेवी मां शाकुंभरी देवी, मां शताक्षी देवी, मां भ्रांबरी देवी, मां भीमा देवी और भूरा देव की मूर्तियों को शाक-सब्जियों और फलों की मालाओं से सजा कर शृंगार किया। तत्पश्चात आचार्य पं. अजय मिश्र द्वारा हवन करवाया गया जबकि मंदिर के पुजारी पंडित रमेश चंद्र बृजवासी ने श्रद्धालुओं को मां शाकुंभरी माहात्म्य सुनाया। मंडल के अध्यक्ष अशोक शर्मा बाली एवं सचिव चन्द्रमौली गौड़ ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शिवालिक पर्वत माला की तलहटी में मां शाकुंभरी देवी का सिद्ध दरबार स्थापित है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच कर मां के दर्शन करते हैं। मां शाकुंभरी देवी भवन से पूर्व भक्तों को भूरा देव के दर्शन करने होते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×