रिलेशनशिप में रह रही 6 बच्चों की मां ने आत्महत्या की
रेवाड़ी (हप्र)
बावल क्षेत्र के गांव चिरहाड़ा में पति को छोडक़र 6 बच्चों के साथ रिलेशनशिप में रह रही एक महिला ने शनिवार को घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही यह खबर गांव में फैली तो हड़कंप मच गया और लोग घर के पास एकत्रित हो गए। इसकी सूचना कसौला थाना पुलिस को दी गई। समचारों के अनुसार जिला बदायूं यूपी की 37 वर्षीय महिला केतकी के 6 बच्चे हैं। वह अपने पति राजेश को छोडक़र 6 बच्चों के साथ जिला बदायूं के ही युवक विनय के साथ बावल क्षेत्र के गांव चिरहाड़ा में आकर सरपंच के किराये के मकान में रहने लगी। वे पिछले 1 साल से यहां रह रहे थे। आज केतकी ने अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। ग्रामवासियों ने इसकी सूचना कसौला थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। गांव के सरपंच अजित सिंह ने कहा कि विनय और केतकी उनके मकान में एक साल से रह रहे थे। आत्महत्या करने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।