गर्दन पर तवे से हमला कर मां की हत्या
रोहतक, 1 नवंबर (निस)
शहर के आजादगढ नगर स्थित किराये के मकान में रहने वाले एक युवक ने अपनी मां की गर्दन व सिर पर तवे से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी पेंटर का काम करता है और नशे का आदी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार आजादगढ़ नगर स्थित एक किराये के मकान में एक महिला का शव लहुलुहान हालत में पड़ा मिला। घटना का पता उस वक्त लगा जब पड़ोस में रहने वाले लोगों ने कमरे में महिला का शव पड़ा देखा। लोगों ने घटना की सूचना तुंरत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक महिला की पहचान अमृत कालोनी निवासी कांता के रूप में हुई। ननौत जिला साहरणपुर निवासी साहिल ने बताया कि महिला पिछले डेढ़ साल से अपने बेटे संजय के साथ यहां पर किराये पर रह रही थी। देर रात मां-बेटे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इसी दौरान संजय ने तवा उठाकर अपनी मां की गर्दन पर हमला कर हत्या कर दी। साहिल ने आरोप लगाया कि संजय नशे का आदी है और अकसर कई बार पहले भी अपनी मां के साथ झगड़ा करता था। पुलिस ने साहिल की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि महिला के दो बेटे व तीन बेटियां हैं और महिला अपने छोटे बेटे संजय के साथ किराये के मकान में रहती थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।