सास-ससुर और देवर पर जबरन जहर पिलाने का आरोप, केस दर्ज
फतेहाबाद, 2 अप्रैल (हप्र)
जिले के गांव पीलीमंदोरी में नवविवाहिता को जबरन जहरीला पदार्थ खिलाने का मामला सामने आया है। भट्टू थाना पुलिस ने 28 वर्षीय विवाहिता की शिकायत पर सास-ससुर व देवर सहित 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना के समय विवाहिता का पति घर पर नहीं था। पुलिस को दी शिकायत में गांव पीलीमंदोरी निवासी रजनी ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी करीब डेढ़ साल पहले प्रवीण के साथ हुई थी। शादी के बाद उसकी सास सुमित्रा, ससुर ओमप्रकाश, देवर प्रमोद छोटी-मोटी घरेलू बातों को लेकर उससे कहासुनी करते रहते थे। 31 मार्च को वह अपने ससुराल में थी, जबकि उसका पति प्रवीण किसी काम से बाहर गया हुआ था। उस दिन सास के पास ममेरे ससुर कृष्ण, नाना ससुर रूलीचंद का फोन आया था। रजनी ने आरोप लगाया कि उसके बाद उसकी सास सुमित्रा, ससुर ओमप्रकाश व देवर प्रमोद तीनों ने मिलकर उसे पकड़ कर कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया और वह बेहोश हो गई। पुलिस अस्पताल पहुंची और विवाहिता के बयान दर्ज कर उसके नाना ससुर रूलीचंद, मामा ससुर कृष्ण, सास सुमित्रा, ससुर ओमप्रकाश व देवर प्रमोद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।