मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पराली जलाने की पीड़ा से बचेगी धरती मां

11:38 AM Aug 11, 2022 IST

सुरेंद्र सिंह सांगवान/ट्रिन्यू

Advertisement

पानीपत, 10 अगस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पानीपत रिफाइनरी में 2जी एथनॉल प्लांट शुरू होने से प्रदूषण कम होगा। किसानों की आय बढ़ेगी, राेजगार बढ़ेगा और देश को वैकल्पिक ईंधन मिलेगा। साथ ही पराली जलाने की पीड़ा से धरती मां बचेगी। प्रधानमंत्री ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से एथनॉल प्लांट को राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस प्लांट से दिल्ली, हरियाणा और एनसीआर में प्रदूषण कम करने मेें मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘आज हरियाणा दोहरी बधाई का हकदार है। कामनवेल्थ खेलों में यहां के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर देश का मस्तक ऊंचा किया है।’

Advertisement

मोदी ने कहा कि जैव ईंधन प्रकृति की रक्षा का पर्याय है। उन्होंने कहा कि अधिकतर किसान पराली का सही उपयोग करना जानते हैं। अब पानीपत में 2जी एथनॉल प्लांट में पराली का उपयोग हो सकेगा। पराली काटने से लेकर उसके निस्तारण तक गांवों में रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में भी ऐसे प्लांट लगाये जा रहे हैं। मोदी ने कहा कि इस प्लांट में गेहूं का भूसा, मक्का का बचा हुआ हिस्सा, गन्ने की खोई, सड़े-गले अनाज आदि का इस्तेमाल भी होगा। इस मौके पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप एस पुरी ने भी विचार रखे। समारोह में पेट्रोलियम एवं गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, सांसद संजय भाटिया, राज्यसभा सदस्य कृष्ण पंवार, पेट्रोलियम मंत्रालय के सचिव पंकज जैन, आईओएसएल के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैद्य, मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण भी मौजूद रहे। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम भाई रुपाला और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

काला जादू खत्म नहीं कर सकता आपके बुरे दिन

पानीपत (एजेंसी) : मोदी ने महंगाई के विरोध में 5 अगस्त को काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। मोदी ने कहा, ‘ये लोग सोचते हैं कि काले कपड़े पहनने से उनके दुर्दिन खत्म हो जाएंगे। लेकिन वे नहीं जानते कि वे फिर से लोगों का विश्वास अर्जित नहीं कर सकते।’ मोदी के बयान के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘ये काला धन लाने के लिए तो कुछ कर नहीं पाए, अब काले कपड़ों को लेकर बेमतलब का मुद्दा बना रहे हैं।’

बच्चों का हक छीनेंगी मुफ्त की घोषणाएं

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीति में ही स्वार्थ होगा तो कोई भी आकर पेट्रोल-डीजल मुफ्त देने की घोषणा कर सकता है। ऐसे कदम हमारे बच्चों से उनका हक छीनेंगे, देश को आत्मनिर्भर करने से रोकेंगे। अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिये ऐसी घोषणाएं करने वाले कभी नयी टेक्नोलॉजी में निवेश नहीं करेंगे। वे किसान से झूठे वादे करेंगे, लेकिन उनकी आय बढ़ाने के लिये ऐसे प्लांट नहीं लगाएंगे। चुनौतियों से निपटने के लिये नीयत साफ चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनैतिक स्वार्थ के लिये शॉर्टकट अपनाने वाले कभी समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं कर सकते।

Advertisement