चलती बस से गिरकर मां की मौत, बेटी घायल
07:08 AM Jan 16, 2025 IST
Advertisement
संगरूर (निस)
Advertisement
संगरूर जिले के गांव कात्रों के पास आज सुबह चलती पीआरटीसी बस से गिरकर युवती की मौत हो गई जब कि उसकी एक सात साल की बेटी गंभीर रूप में घायल हो गई है। मृतका के पति ने बस के ड्राइवर पर तेज गति से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया है। उधर, बस चालक ने आरोप से इनकार करते हुए कहा कि कोहरे के कारण बस धीमी थी और उक्त महिला ने बच्ची को बस से उल्टी कराने की कोशिश की, इसी दौरान यह हादसा हुआ। मृतका के पति ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि कात्रों गांव के पास बस चालक तेज गति से जा रहा था, जिससे उसकी पत्नी और बच्चा बस की खिड़की से सड़क पर आ गिरे। सदर पुलिस धूरी मामले की जांच कर रही है।
Advertisement
Advertisement