For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बोह गांव में ‘मां-बेटी वर्कशॉप’ का आयोजन

09:58 AM Apr 05, 2024 IST
बोह गांव में  ‘मां बेटी वर्कशॉप’ का आयोजन
Advertisement

अम्बाला, 4 अप्रैल (हप्र)
आज अम्बाला छावनी के बोह गांव की धर्मशाला में एक अनूठी ‘मां-बेटी वर्कशॉप’ का आयोजन किया गया। लुम्बा मैटरनिटी हॉस्पिटल से डॉ. पूनम लुम्बा, डॉ. सुगंधा चोपड़ा के सौजन्य से चित्रा सरवारा व पूनम सांगवान ने सरवाइकल कैंसर और मासिक धर्म से जुड़े मुद्दों पर महिलाओं और बच्चियों की ये वर्कशॉप करवाई । इस वर्कशॉप में फिल्म के माध्यम से सभी मुद्दों को खूबसूरती से समझाते हुए डॉ. पूनम लुम्बा ने महिलाओ के सवालों का जवाब दिया और डॉ. सुगंधा ने टॉपिक पर विस्ता पूर्वक चर्चा की। यह कार्यक्रम चित्रा सरवारा और पूनम ने मिलकर दा लाइट विदइन (आत्मजोती) एक इनिशेटिव के तहत किया। चित्रा ने कहा कि द लाइट विदइन एक कोशिश है जहां पर समाजिक मुद्दाें पर जुड़कर महिलाओं की और बच्चियों की कुछ मुश्किलों में उनकी मदद व सहायता करके उनमें जागरुकता लाई जा सके।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×