गिरी खड्ड पुल पर डूबने से मां, बेटी की मौत
शिमला, 9 जून (हप्र)
शिमला जिले के कोटखाई क्षेत्र में गिरी खड्ड पुल पर कपड़े धोते समय एक मां और उसकी बेटी टैंक में फिसलने से डूब गईं। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान कांता शर्मा (47) और ममता शर्मा (30) के रूप में हुई है, जो कोटखाई के दरबार गांव निवासी सुनील शर्मा की पत्नी और बेटी थीं। पुलिस ने बताया कि ममता का शव खड्ड में पड़ा मिला, जबकि उसकी पत्नी कांता लापता थी और स्थानीय लोगों ने रविवार को पानी के अंदर जाकर कांता का शव बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मां और बेटी दोनों कपड़े धोते समय फिसल कर डूब गईं। गिरी खड्ड पुल पर पानी बहुत गहरा था, जहां चट्टान के साथ-साथ दो बाल्टी, कंबल, कपड़े, एक जोड़ी जूते, एक जोड़ी चप्पल, सर्फ एक्सेल का एक पैकेट पानी के बाहर पड़ा मिला। पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शवों की जांच की गई और शवों पर कोई संदिग्ध चोट के निशान नहीं पाए गए।