मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

50 हजार का इनामी मोस्ट वांटेड जयपाल गिरफ्तार

08:21 AM Jun 29, 2025 IST

हथीन, 28 जून (निस)
एसटीएफ ने 50 हजार रुपये के इनामी और मोस्ट वांटेड आरोपी जयपाल को अरेस्ट किया है। आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, पुलिस पर हवाई फायरिंग करने और लूट के 11 केस दर्ज हैं। 19 जून को गांव नांगल जाट में आरोपी का पीछा करते हुए हार्ट अटैक होने से एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी। आरोपी ने पुलिस पर पांच-छह राउंड फायर किए थे। गांव बहीन निवासी आरोपी जयपाल को यूपी के जिला अमरोहा के सिंघोला से अरेस्ट किया गया है। एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट व मारपीट करने और पुलिस कर्मियों पर फायरिंग करने जैसे संगीन केस दर्ज है। हत्या के एक मामले में 10 साल की जेल काट चुका है।

Advertisement

Advertisement