श्री लाल द्वारा मंदिर में प्रभात फेरियां
10:52 AM Mar 24, 2024 IST
Advertisement
यमुनानगर (हप्र) : श्री लाल द्वारा मंदिर यमुनानगर में 7 वह 8 अप्रैल को दो दिवसीय धार्मिक समागम का आयोजन किया जाएगा। इस समागम में सतगुरु बावा लाल दयाल महाराज की श्री ध्यानपुर गद्दी के महंत श्री राम सुंदर दास महाराज विशेष रूप से शामिल होंगे। इसी समागम के प्रचार-प्रसार को लेकर आजकल श्रीलाल द्वारा प्रबंधक कमेटी के बैनर तले प्रभात फेरियों का आयोजन किया जा रहा है। आज सुबह प्रभात फेरी जिंदल पार्क के पास से आरंभ हुई और फिर अलग-अलग इलाकों से होती हुई विश्वकर्मा मोहल्ले में पहुंची, जहां प्रभात फेरी को विश्राम दिया गया। पंडित रजनीश शास्त्री ने पूजा-अर्चना करवा प्रभात फेरी का शुभारंभ करवाया।
Advertisement
Advertisement