मोरनी के गांवों को नहीं मिल रहा पानी
मोरनी, 21 मई (निस)
खंड के गांव बाना, कटली और खेतड़ा निवासी पानी की सप्लाई न मिलने के कारण परेशान हैं। जनस्वास्थ्य विभाग ने लसावा गांव के पास लगभग 2 वर्ष
पूर्व एक वाटर बूस्टर स्टेशन तैयार किया था जिसमें आसपास के गांवों सहित उपरोक्त गांवों को भी पानी की सप्लाई दी जानी थी। लेकिन अन्य सभी गांवों को पानी की सप्लाई सुचारू करने के काफी दिन बाद भी इन गांवों को पानी देना शुरू नहीं किया गया।
कटली और बाना गांव में विभाग ने पाइप लाइन भी बिछा दी थी और अब घरों को कनेक्शन भी देने शुरू कर दिए हैं लेकिन नरवाड़ गांव से आगे के गांवों को अभी तक जनस्वास्थ्य विभाग ने वाटर सप्लाई नहीं दी है। कटली निवासी गुरदयाल सिंह, देवेंद्र सिंह, दिनेश, पवन, धर्म पाल, नंद किशोर, प्रेमचंद, शीश पाल, लक्ष्मण, मदन सिंह, किशोर शर्मा, अमित शर्मा, रोहित आदि ने बताया कि दोनो गांवों को पानी की काफी आवश्यकता है।
विभाग ने काफी समय पूर्व गांवों में पाइप लाइन बिछाने के बाद अभी तक पानी की सप्लाई नहीं दी है जबकि उनके गांव के नजदीक एक दूसरे गांव नरवाड़ में काफी दिन से सप्लाई चल रही है।
स्थानीय ग्रामीणों ने जल्द पानी की सप्लाई सुचारू करवाने की मांग की है। उधर, जनस्वास्थ्य विभाग के जेई इंद्रजीत ने बताया कि बाना, कटली और खेतड़ा की सप्लाई जल्द सुचारू हो जाएगी। इस पाइप लाइन का कुछ कार्य अभी करना बाकी है। बृहस्पतिवार को इसका दौरा करके इसका शेष कार्य भी करवा दिया जाएगा।