मोरनी की सड़कों का जल्द सुधारीकरण : दीपक शर्मा
मोरनी (निस)
भाजपा की मासिक बैठक मंडल अध्यक्ष दीपा शर्मा की अध्यक्षता में समलासन माता मंदिर में हुई। इस बैठक में जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा और जिला महामंत्री विरेंद्र राणा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि अब हरियाणा और केंद्र में भाजपा की सरकार है, और कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी हर बूथ तक पहुंचाएं ताकि अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2018 में जिन लोगों का सर्वे हुआ था, उनकी पहली किस्त जारी कर दी गई है। जिनका नाम छूट गया है, वे 31 मार्च से पहले आवेदन कर सकते हैं। दीपक शर्मा ने सड़कों के सुधारीकरण की बात भी की और कहा कि जल्द ही सभी सड़कों का सुधारीकरण करवा दिया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से विपक्ष की झूठी बातें उजागर करने की अपील की। इस दौरान मोरनी मंडल के कई कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।