मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मोरनी और भूडी के छात्रों ने सीखी रोबोट बनाने की विधि

07:51 AM Dec 08, 2023 IST

मोरनी, 7 दिसंबर (निस)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरनी वा भूड़ी स्कूल में विद्यार्थियों ने रोबोट बनाने सीखे। रोबोट बनाने में विद्यार्थियों में जोश और उत्साह देखने को मिला। लर्निंग रोबोटिक एक्टिविटीज में विद्यार्थियों ने 17 तरह के रोबोट बनाने सीखे। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूड़ी मोरनी के प्रिंसिपल पवन कुमार जैन और डीपी प्रोग्रामिंग इंचार्ज जसवीर सिंह, लर्निंग रोबोटिक एक्टिविटी से ट्रेनर टीचर सतनाम सिंह और यूनस सैम्युअल मौजूद रहे। प्रिंसिपल पवन कुमार जैन ने बताया कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ रोबोट बनाना भी सीख रहे हैं। विद्यालय में लर्निंग रोबोट एक्टिविटीज में भाग लेने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कुल 90 विद्यार्थियों ने इन रोबोटिक एक्टिविटीज में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Advertisement

Advertisement