For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बस, ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल

08:42 AM Nov 19, 2024 IST
बस  ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल
रतिया में सोमवार को घंनी धुंध के कारण बस के साथ टकराई ट्रेक्टर-ट्राली। -निस
Advertisement

रतिया (निस) : सोमवार सुबह गांव नथवान के पास घने कोहरे के चलते बस व ट्रैक्टर-ट्राली के बीच हई भीषण टक्कर में बस में सवार करीब 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं धान की बोरियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली भी आगे वृक्ष के साथ टकरा गई और वृक्ष के बड़े हिस्से को भी तोड़ दिया। बस की जैसे ही ट्रैक्टर-ट्राली के साथ टक्कर हुई तो कोहरे के कारण पीछे से आ रहे अन्य वाहन भी एक-दूसरे से टकरा गए और यहां तक की एक बाइक पर सवार होकर आ रहा एक युवक ने क्षतिग्रस्त कार के पीछे से टक्कर मार दी और वह स्वयं शीशा तोड़कर कार के अंदर घुस गया और चोटिल हो गया।
सूचना मिलते ही जहां पुलिस व एंबुलैंस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई तथा कुछ घायलों को जहां रतिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, अनेक घायल प्राइवेट अस्पतालों से ही प्राथमिक उपचार लेकर अपने-अपने गंतव्य पर रवाना हो गए थे। सरकारी अस्पताल में उपचाराधीनों में गांव शक्करपुरा की भागा बाई, गांव घांसवा का मनप्रीत, गांव कूदनी हैड का नवप्रीत सिंह, गांव धारसूल का कुलवंत सिंह, टोहाना का सुबे सिंह, चैनी वाली का दीपक, दौलतपुर का राजेंद्र के अलावा अन्य कुछ घायल शामिल हैं। पुलिस ने बस के चालक-परिचालक व ट्रैक्टर के मालिक के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement