जींद में एक किलो से ज्यादा चरस बरामद, आरोपी काबू
12:33 PM Jun 11, 2025 IST
Advertisement
जसमेर मलिक/ हप्र
जींद, 11 जून
डिटेक्टिव स्टाफ जींद की टीम ने एक युवक को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर उसके पास से एक किलो 9 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान संजय, वासी कंडेला के रूप में हुई है।
बुधवार को यह जानकारी देते हुए डिटेक्टिव स्टाफ जींद इंचार्ज उप निरीक्षक चंद्रपाल ने बताया कि गुप्ता सूचना के आधार पर आरोपी को सीएचसी कन्डेला के पास पकड़ा गया। पुलिस की गाड़ी को अपनी ओर आता देख कर उसने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे काबू कर लिया गया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट दवेश साहू ईटीओ (डीईटीसी) जींद को बुलाकर उसकी तलाशी ली गई। काले रंग के पॉलिथीन में दो पैकेट बरामद हुए, जिनमें नशीला पदार्थ चरस (सुल्फा) मिला। थाना सदर जींद में एनडीपीएस अधिनियम के तहत
मामला दर्ज किया गया है।
Advertisement
Advertisement