For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रदेश में एक करोड़ से अधिक को मिला स्वास्थ्य सुरक्षा चक्र

10:51 AM Dec 20, 2023 IST
प्रदेश में एक करोड़ से अधिक को मिला स्वास्थ्य सुरक्षा चक्र
चंडीगढ़ में मंगलवार को हरियाणा विधानसभा में सीएम मनोहर लाल।
Advertisement

चंडीगढ़, 19 दिसंबर (ट्रिन्यू)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य सरकार की कई उपलब्धियों के बारे में विधायकों को बताया। इनमें हरियाणा सरकार की योजनाओं को मिली कामयाबी के लिए केंद्र सरकार की ओर से हरियाणा को नये प्रयासों के लिए मिली शाबाशी भी शामिल रही। हरियाणा, देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां आयुष्मान भारत योजना को लेकर सबसे अच्छा काम हुआ है। हरियाणा में आयुष्मान भारत चिरायु योजना के तहत मंगलवार (19 दिसंबर) तक 1 करोड़ 48 हजार 464 लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं।
सीएम ने कहा कि 2011 की सामाजिक आर्थिक एवं जातीय जनगणना के डॉटा के तहत प्रदेश में 28 लाख 89 हजार 287 कार्ड बनाए जा चुके हैं।
सीएम ने कहा कि प्रदेश के अधिक से अधिक परिवारों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिले, इसी सोच के साथ सरकार ने योजना का विस्तार किया। साथ ही, 1 लाख 80 हजार से तीन लाख रुपये तक सालाना आय वाले परिवारों को भी आयुष्मान भारत चिरायु योजना में कवर किया जा रहा है। ऐसे परिवारों से सालाना 1500 रुपये के करीब प्रीमियम लिया जाएगा।
सीएम ने कहा कि चिरायु योजना के तहत 71 लाख 1 हजार 289 कार्ड बनाए जा चुके हैं। वहीं चिरायु विस्तारीकरण योजना के तहत यानी 1 लाख 80 हजार से 3 लाख रुपये तक सालाना आय वाले 57 हजार 888 कार्ड बनाए हैं। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने नागरिकों के कल्याण और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता दिखाई है। इसके चलते आज लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हुई हैं। प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा देते हुए हाल ही में आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना का विस्तार किया है।

Advertisement

जामनी गांव में बनेगा कॉलेज

सीएम ने कहा कि हायर एजुकेशन के लिए पिल्लुखेड़ा के जामनी गांव 29 करोड़ रुपये की लागत से भवन बनाया जाएगा। इसकी मंजूरी सरकार ने दे दी है। अटेली कॉलेज में ऑडिटोरियम के लिए सरकार ने छह करोड़ रुपये जारी किए हैं। फिरोजपुर-झिरका के अस्पताल में सीआर मशीन के लिए इंटेंड भेजा गया। हाई पावर परचेज कमेटी के जरिये ये मशीन खरीदी जाएगी। बल्लभगढ़ के सेक्टर-2 में 7 करोड़ की लागत से पॉली-क्लिनिक बनेगा। इसी तरह फरीदाबाद के सेक्टर-7 में 41 करोड़ की लागत से सीएमओ कार्यालय बनाया जाएगा। रेवाड़ी में 150 बेड का अस्पताल शुरू हो चुका है। 50 बेड के विस्तारीकरण के लिए जगह नहीं होने की वजह से गांव में ही बनाया जाएगा 50 बेड का नया अस्पताल।

दुकानदार कर सकेंगे अपील

सीएम ने कहा कि हरियाणा एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड की फीस को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल मिला था। सरकार ने तय किया है कि पिछले टैक्स पर 10 फीसदी टैक्स बढ़ाया जाएगा। हर बार 10 फीसदी टैक्स बढ़ाने का प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर किसी दुकानदार की 10 फीसदी बिक्री नहीं बढ़ती है तो वह अपील कर सकता है। मार्च-2025 तक कोई फीस नहीं बढ़ाने का भी प्रावधान किया है। सरकार ने सभी विधायकों के हलकों में 25-25 करोड़ रुपये के सड़क कार्य घोषित किए थे। अभी सभी सड़कों का रिपेयर का काम चल रहा है। रिपेयरिंग पूरी होने के बाद सड़कों का विस्तारीकरण होगा। इसके बाद नई सड़कें बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि विभाग की वेबसाइट पर भी सभी विधायक सड़कों की लिस्ट और उसका स्टेट्स चैक कर सकते हैं।

Advertisement

नीरज चोपड़ा को स्टेडियम के लिए जमीन ऑफर

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को सरकार ने पानीपत के खंडरा गांव में खेल स्टेडियम के लिए पंद्रह एकड़ जमीन देने की पेशकश की है। जब बताया गया कि इस जमीन पर रेवन्यू कोर्ट में केस लंबित है तो सीएम ने कहा कि इस केस को जल्द सुलझा लिया जाएगा। इसके बाद स्टेडियम शुरू करवाया जाएगा।

सदन को बताया राष्ट्रपति से मिला सम्मान

सीएम ने सदन को बताया कि विगत दिवस ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा को ऊर्जा दक्षता सूचकांक में देशभर में दूसरे नंबर का अवार्ड दिया है। बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने यह अवार्ड हासिल किया। इसी तरह हरियाणा पुलिस को सीसीटीएनएस में 99.99 अंक के साथ देशभर में प्रथम स्थान मिला है। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हरियाणा को बेस्ट परफार्मेंस राज्य का पुरस्कार मिला है। 1 साल में हरियाणा में 31000 कार्यक्रम हुए। सीएम ने कहा कि हरियाणा में रेलवे विद्युतीकरण का 100 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। हरियाणा में पिछले वर्षों की तुलना में गरीबी दर में सुधार हुआ है। 14 लाख से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं।

Advertisement
Advertisement