आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने मुर्गी फार्म में की तोड़फोड़
रेवाड़ी, 25 अप्रैल (हप्र)
जिले के गांव गंगायचा अहीर में बृहस्पतिवार की रात एक मुर्गी फॉर्म पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। आरोपी रात के समय तीन बार फॉर्म पर आए और खूब हंगामा किया और फॉर्म संचालक को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस को दी शिकायत में मनसाराम ने बताया कि रात को कुछ बदमाशों ने उसके फॉर्म पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले ट्रैक्टर से फॉर्म का गेट तोड़ा, फिर कूलर की जालियों और उनकी पिकअप गाड़ी को नुकसान पहुंचाया। शिकायत के अनुसार प्रवीण ने डंडे से पिकअप के शीशे तोड़े और प्रद्युमन ने ईंट-पत्थर फेंके व ध्वज ने कूलर की जालियों को क्षतिग्रस्त किया। अन्य अज्ञात लोग गाली-गलौज करते रहे। आरोपियों की पहचान फॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरा के आधार पर हुई।
मनसाराम ने बताया कि घटना के समय फॉर्म पर लेबर हरकेश मौजूद था, जिसने तुरंत सूचना दी। सूचना पाते ही उसने तुरंत 112 पर कॉल किया। डायल 112 फॉर्म पर पहुंची तो आरोपी पास के श्मशान घाट से फिर भी फॉर्म की ओर पत्थर फेंकते रहे। इसके बाद जैसे ही पुलिस ने हूटर बजाया तो हमलावर भाग गए। वहीं पुलिस के लौटने के बाद आरोपी फिर से वापस आए और फॉर्म संचालक को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। फॉर्म संचालक मनसाराम की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर राहुल, प्रद्युमन, प्रवीण उर्फ पप्पल, ध्वज उर्फ धज्जू सहित तीन-चार अन्य व्यक्तियों ने खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वारदात फॉर्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। मामले की जांच की जा
रही है।