राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक दी गयीं कोविड टीकों की 64.65 करोड़ से अधिक खुराकें
नयी दिल्ली, 2 सितंबर (एजेंसी)केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र ने अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को मुफ्त और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के तहत कोविड टीकों की 64.65 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध करायी हैं। मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी टीकों की 4,78,94,030 खुराक मौजूद हैं, जिन्हें लोगों को दिया जाना है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने और इसका दायरा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। बयान के अनुसार, अधिक टीकों की उपलब्धता तथा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए टीकों की उपलब्धता के अनुमान के जरिए टीकाकरण अभियान में तेजी लायी गयी है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र सरकार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को मुफ्त में कोविड टीके उपलब्ध करा रही है।