For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Himachal Weather: हिमाचल में बारिश से 60 से अधिक सड़कें अवरुद्ध, मंडी में सबसे अधिक 31 मार्ग बंद

03:16 PM Sep 08, 2024 IST
himachal weather  हिमाचल में बारिश से 60 से अधिक सड़कें अवरुद्ध  मंडी में सबसे अधिक 31 मार्ग बंद
सांकेतिक फाइल फोटो।

शिमला, आठ सितंबर (भाषा)

Advertisement

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण 60 से अधिक सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने जानकारी दी कि मंडी में सबसे अधिक 31 सड़कें बंद हैं, जबकि शिमला और मंडी में 13-13, कांगड़ा में 10, किन्नौर में चार, कुल्लू में दो तथा ऊना, सिरमौर और लाहौल एवं स्पीति जिलों में एक-एक सड़क बंद है।

एसईओसी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पांच (हिंदुस्तान-तिब्बत रोड) किन्नौर जिले में निगुलसरी के पास अवरुद्ध है। राज्य में 11 बिजली और एक जलापूर्ति योजना भी बाधित है। शनिवार शाम से राज्य के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हुई। ऊना सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां 48 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Advertisement

इसके बाद कुफरी में 19.8 मिमी, सांगला में 17.2 मिमी, जुब्बारहट्टी में 15.6 मिमी, मंडी में 15.6 मिमी, निचार में 14.8 मिमी, बिजाही में 14 मिमी, कल्पा में 8.1 मिमी, बर्थिन में सात मिमी, देहरा गोपीपुर में 6.3 मिमी और डलहौजी में पांच मिमी बारिश हुई।

हिमाचल प्रदेश में 27 जून को मानसून के आगमन के बाद से बारिश में 21 प्रतिशत की कमी आई है तथा राज्य में 657.9 मिमी औसत के मुकाबले 522.2 मिमी वर्षा हुई है। अधिकारियों ने बताया कि 27 जून से सात सितंबर तक मानसून के दौरान बारिश से जुड़ी घटनाओं में कुल 158 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 लोग अभी भी लापता हैं। राज्य को 1,305 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

Advertisement
Tags :
Advertisement