मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुंह-खुर और गलघोटू से बचाव के लिए अब तक 58.93 लाख से अधिक पशुधन का टीकाकरण : गुरमीत खुड्डियां

07:35 AM Jun 24, 2024 IST
पशु पालन, डेयरी विकास और मछली पालन मंत्री स. गुरमीत सिंह खुड्डियां

चंडीगढ़, 23 जून (हप्र)
पंजाब के पशु पालन, डेयरी विकास और मछली पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि राज्य में 58.93 लाख से अधिक पशुओं को मुंह-खुर और गलघोटू बीमारी से बचाने के लिए टीके लगाए जा चुके हैं। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी कि 30 जून से पहले पहले इन बीमारियों से बचाव के लिए कुल 65,47,407 पशुधन (25,31,460 गाय और 40,15,947 भैंसों) का टीकाकरण किया जाए। पशुओं को ऐसी घातक और जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए पशु पालकों को इस मुहिम का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील करते हुए गुरमीत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार पशु पालकों की भलाई के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि सभी फील्ड स्टाफ को हिदायतें जारी की गई हैं कि एक भी पशु टीकाकरण के अभाव से न रहे क्योंकि ये बीमारियां पशुओं की शारीरिक सामर्थ्य के साथ दूध की पैदावार भी कम करती हैं। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि अब तक 90 प्रतिशत से अधिक
पशुओं को मुंह-खुर से और 85.3 प्रतिशत पशुओं को गलघोटू से बचाव के लिए वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि ये दोनों वैक्सीन राज्य के सभी वैटरनरी संस्थानों में उपलब्ध हैं और कोई भी पशु पालक टीकाकरण के लिए अपनी नजदीकी वैटरनरी संस्था से संपर्क कर सकता है।

Advertisement

Advertisement