मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग योजना के तहत 1600 से ज्यादा फ्लैट दिए जाएंगे किराए पर

10:28 AM Mar 19, 2025 IST
सोनीपत में खाली पड़े फ्लैटों का जायजा लेते डीसी डॉ. मनोज कुमार व अन्य अधिकारी।-हप्र

सोनीपत, 18 मार्च (हप्र)
अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग काम्प्लेक्स (आरएचसी) योजना के तहत जिले के विभिन्न आवासीय सेक्टरों में खाली पड़े 1669 हाउसिंग बोर्ड फ्लैट औद्योगिक संगठनों को 20-25 वर्ष की अवधि के लिए किराए पर दिए जाएंगे। इस योजना का उद्देश्य शहरी गरीबों, प्रवासी श्रमिकों और औद्योगिक कर्मचारियों को किफायती किराए पर आवास उपलब्ध कराना है।
मंगलवार को डीसी डॉ. मनोज कुमार ने योजना को सिरे चढ़ाने के लिए ने कुंडली, सेक्टर-8, 10, 18, 19, 35, 60 व 63 में स्थित फ्लैटों का निरीक्षण किया और बाद में राई रेस्ट हाउस में इंडस्ट्रियल एसोसिएशन व अधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने कहा कि फ्लैट जिस भी स्थिति में हैं, उसी में दिए जाएंगे और मरम्मत का कार्य संबंधित संगठन को करवाना होगा।
सेक्टर-60 में सर्वाधिक 930 फ्लैट उपलब्ध हैं। बैठक में कुंडली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने सेक्टर 60 में टीडीआई व एचएसआईआईडीसी को जोड़नेे वाले पुल की मांग रखी। इस पर डीसी ने बताया कि ड्रेन नंबर-8 पर पुल निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही टेंडर जारी कर कार्य शुरू होगा।
डीसी ने सभी इंडस्ट्रियल एसोसिएशनों से कहा कि वे फ्लैटों का दौरा कर अपनी सुविधा अनुसार विकल्प दें, जिसके आधार पर फ्लैट आवंटित किए जाएंगे। वहीं बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फ्लैटों को दूसरे चरण में शामिल करने की बात भी कही गई। इस अवसर पर कुंडली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के धीरज चौधरी, राई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन से परमहंस सोलंकी, बड़ी औद्योगिक क्षेत्र एसोसिएशन के नवीन कौशिक व अमित, डीटीपी अजमेर सिंह, एचएसवीपी के ईओ सिद्घार्थ, हाउसिंग बोर्ड के एक्सईएन आरए गौतम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement