For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नौकरी हासिल करने को पहुंचे 11 हज़ार से अधिक नौजवान

12:36 PM Jun 08, 2023 IST
नौकरी हासिल करने को पहुंचे 11 हज़ार से अधिक नौजवान
Advertisement

मोहाली/चंडीगढ़, 7 जून( निस)

Advertisement

रोज़गार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग द्वारा आज राज्य के सभी जिलों में कराई गई प्लेसमेंट मुहिम में नौकरी हासिल करने के लिए 11,268 इच्छुक नौजवानों ने हिस्सा लिया। नौजवानों में भारी उत्साह देखने को मिला। प्लेसमेंट मुहिम को सफल करार देते पंजाब के रोज़गार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि राज्य के नौजवानों में अथाह सामर्थ्य है। राज्य के पढ़े-लिखे नौजवानों को भविष्य में विदेश जाने के रुझान को रोकने के लिए इस तरह की प्लेसमेंट मुहिम समय की ज़रूरत है। आज प्लेसमेंट मुहिम में वर्धमान, रिलायंस इंडस्ट्रीज, स्पोर्टसकिंग, एयरटेल, एसबीआई लाइफ, आदित्या बिरला लाईफ़, एचडीएफसी. बैंक, ऐकसिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यैस बैंक, स्वराज और सोनालिका समेत कुल 419 प्रमुख रोज़गारदाता शामिल हुए। इस विशाल प्लेसमेंट मुहिम के दौरान इच्छुक नौजवानों को 8000 रुपए से 60,000 रुपए तक वेतन वाली कुल 10,317 नौकरियों की पेशकश की गई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement