दीप पब्लिक स्कूल में लगाये 100 से ज्यादा पौधे
बाबैन, 16 नवंबर (निस)
दीप पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टाटका के चेयरमैन बैशाखी राम सैनी ने कहा कि पेड़-पौधों का मानव जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। पेड़-पौधेे हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं बल्कि कई प्रकार के फल-फूल, जड़ी बूटियां और लकडिय़ां आदि भी देते हैं। घर के आसपास पौधारोपण करने से गर्मी, भू क्षरण, धूल आदि की समस्या से बच सकते हैं। यह बात उन्होंने एक पेड़ एक जिंदगी अभियान के तहत विद्यालय टाटका में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में कही। इस दौरान कनिष्का, देवांश ने विद्यालय में पौधारोपण किया। इस स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रजातियों के करीब 100 से अधिक पौधे विद्यालय सहित कई स्थनों पर रोपे गए।
इस विद्यालय में बाल दिवस भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। चेयरमैन बैशाखी राम ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति पौधरोपण करे। साथ ही उनकी रक्षा भी करे। उन्होंने कहा है कि जब भी हो सके अपनी सुविधा अनुसार एक पेड़ जरूर लगाएं, यह समाज के लिए आपकी व्यक्तिगत भागीदारी होगी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सविता सैनी, उप प्रबंधक कुलदीप सिंह, नरेन्द्र सैनी आदि भी मौजूद रहे।