For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जहरीला व्रत भोजन खाने से 100 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ी

07:45 AM Apr 11, 2024 IST
जहरीला व्रत भोजन खाने से 100 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ी
Advertisement

संगरूर, 10 अप्रैल (निस)
जलालाबाद में जहरीला व्रत भोजन खाने से अचानक 100 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई। लोगों को उल्टियां होने के साथ घबराहट होने लगी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जलालाबाद के विभिन्न निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि मंगलवार को व्रत के आटे से बना खाने से लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। पेट दर्द, सीने में भारीपन, चक्कर आना, सांस लेने में दिक्कत, घबराहट और उल्टी की समस्या के बाद लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया। कई लोग इलाज के बाद ठीक हो गए और उन्हें छुट्टी देकर घर भेज दिया गया, लेकिन कई लोग अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं। उधर, हलका विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि व्रत के आटे से बना भोजन खाने से लोगों की तबीयत बिगड़ने की घटना बेहद दुखद है। ऐसा पहले भी हो चुका है, जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। एेसा आटा बेचकर गड़बड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर एक टीम तैयार की गई है ताकि असल कारणों का पता चल सके।
इस संबंध में डॉ. अंकित मिड्ढा ने बताया कि कल रात व्रत के आटे बना भोजन खाने से बीमार लोग उनके पास इलाज के लिए आ रहे हैं। उक्त लोगों को पेट दर्द, उल्टी, घबराहट की शिकायत थी। ऐसे मरीजों का इलाज अस्पताल में किया गया। कई मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इस पूरे मामले पर फाजिल्का की डिप्टी कमिश्नर डॉ. सेनू दुग्गल ने कहा कि वह अधिकारियों की ड्यूटियां लगाकर इस पूरे मामले की रिपोर्ट ले रही हैं। इसमें जो भी दुकानदार दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ विभागीय कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने फिलहाल शहर में आटे की बिक्री बंद कर दी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×