मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शौर्य दिवस पर 100 से ज्यादा कारसेवक सम्मानित

07:38 AM Dec 07, 2024 IST
अम्बाला शहर में शुक्रवार को शौर्य दिवस यात्रा में शामिल विहिप, बजरंग दल के प्रमुख नेता।-हप्र

अम्बाला शहर, 6 दिसंबर (हप्र)
1990 और 1992 में राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े कारसेवकों के बलिदान को स्मरण करने के लिए सुबह 10 बजे विश्व हिंदू परिषद् विभाग कार्यालय नीलकंठ मंदिर में कारसेवक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में संत समाज से योगी स्वामी डा. रजेश्वरानंद और आचार्य सनातन चैतन्य ने पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने 6 दिसंबर के मौके पर एक भव्य शौर्य यात्रा का आयोजन किया। सुबह से ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता और अधिकारी नीलकंठ मंदिर में सुबह ही जुटने शुरू हो गए थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व स्वस्ति पाठ से हुआ। संतों और वरिष्ठ अधिकारियों ने दीप प्रज्वलन करने के उपरांत कार सेवकों को रामलला का चित्र स्मृति चिन्ह स्वरूप देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में 1990 व 1992 के लगभग 100 से ज्यादा कर सेवक पूरे अंबाला जिले से पहुंचे। इनमें से कई कार सेवक ऐसे भी थे जिन्होंने कार सेवा के दौरान कारावास की सजा भी काटी।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बजरंग दल के प्रांत संयोजक भारत भूषण रहे । उन्होंने बताया की किस प्रकार बलिदान देकर राम जन्मभूमि को हिंदुओं ने प्राप्त किया और वहां भव्य राम मंदिर का निर्माण किया। यदि कारसेवक शौर्य दिखाते हुए विवादित ढांचे को ना गिराते तो आज राम लला के दर्शन समस्त हिंदुओं को शायद ना हो पाते। कार्यक्रम अध्यक्ष दिनेश कांत जिंदल ने आए हुए सभी कार सेवकों तो उनके द्वारा दिए गए बलिदान और सेवाओं के लिए धन्यवाद किया। परिषद के जिला संगठन मंत्री महेंद्र शर्मा ने बताया कि बाटेंगे तो काटेंगे का नारा आज के दौर की जरूरत बनता जा रहा है । बाद में शौर्य दिवस यात्रा विभिन्न बाजारों से होती हुई निकली और शहर के व्यापारी वर्ग एवं आम लोगों ने जोर शोर से जगह -जगह पुष्प वर्षा करके यात्रा का स्वागत किया। विश्व हिंदू परिषद से जुड़े हुए 3 वरिष्ठ अधिवक्ताओं कार सेवक संदीप सचदेवा, गोपाल गुप्ता और मान सिंह काकरान का उनके कार्यों के लिए विशेष सम्मान किया। कार्यक्रम में सुशील जैन, ललित, शैलेश शर्मा, ओंकार, नरेश अग्रवाल, संजय बत्रा, रमेश जोशी, अशोक कक्कड़, मोहित आहलूवालिया्र, राजेश बंसल, सुशांत अग्रवाल, विजय नारंग, तुषार वोहरा, यश प्रकाश, संजु जलबेडा, धर्म वर्मा, सतीश लंडा, सचिन, आनंद प्रकाश, नायब सिंह कल्याना, भीम सिंह राणा, सतनाम, भानु बरारा सम्मिलित हुए।

Advertisement

Advertisement