मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

तिरंगा यात्रा रूट पर बनाये जाएंगे 100 से अधिक तोरण द्वार : राजीव जैन

09:52 AM Aug 10, 2024 IST
सोनीपत में शुक्रवार को युवाओं को तिरंगा यात्रा का निमंत्रण देते भाजपा नेता राजीव जैन। -हप्र

सोनीपत, 9 अगस्त (हप्र)
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को शहर में आयोजित तिरंगा यात्रा के रूट पर स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों एवं महापुरुषों के नाम पर 100 से ज्यादा तोरण द्वार बनाये जायेंगे। तीन दर्जन से ज्यादा स्थानों पर विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि पुष्प वर्षा करके स्वागत करेंगे।
यात्रा के संयोजक एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने शुक्रवार को जनता कॉलोनी, वेस्ट रामनगर, लाल दरवाजा, हनुमान नगर समेत कई कॉलोनियों में युवा कार्यकर्ताओं की बैठक में यात्रा का निमंत्रण दिया।
उन्होंने कहा की यात्रा अग्रसेन चौक से शुरू होकर मुरथल अड्डा, बस स्टैंड, मामा भांजा चौक, ओल्ड डीसी रोड, दीपक मंदिर, कच्चे क्वार्टर, सुभाष चौक, रेलवे रोड, गीता भवन, गुरुद्वारा रोड, शनि मंदिर, शंभू दयाल स्कूल रोड, तिरंगा चौक, ककरोई रोड, सूरी पेट्रोल पंप वाली गली, ओल्ड रोहतक रोड, जाट कॉलेज, मिशन चौक, पुरानी अनाज मंडी, काठ मंडी होते हुए खाटू श्याम मंदिर पहुंचेगी जहां यात्रा का समापन होगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement