मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिमला की ग्रीन बेल्ट में अब और अधिक नजर आएगा कंक्रीट का जंगल

11:36 AM Jun 22, 2023 IST

शिमला, 21 जून (निस)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की ग्रीन बेल्ट में अब भी अधिक कंक्रीट का जंगल नजर आएगा। शिमला प्लानिंग एरिया में ग्रीन बेल्ट में सरकार ने निर्माण की मंजूरी दे दी है। शिमला डेवलेपमेंट प्लान को राज्यपाल की मंजूरी के साथ ही ग्रीन बेल्ट में सैंडविच प्लाट धारक पेड़ों को काटे बगैर अपने रहने के लिए घर बना सकेंगे। डेवलेपमेंट प्लान को राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। डेवलेपमेंट प्लान एक माह बाद लागू होगा। शिमला डेवलेपमेंट प्लान के लागू होने के बाद ग्रीन बेल्ट एरिया में सैंडविच प्लान में निर्माण की मंजूरी होगी। साथ ही बहुमंजिला कमर्सियल भवन बन सकेंगे। शिमला की 2041 में 6 लाख से अधिक आबादी को ध्यान में रख कर डेवलेपमेंट प्लान बनाया गया है। शिमला प्लानिंग एरिया मेंं कुफरी, शोघी व घणाहट्टी साडा क्षेत्रों को भी शामिल किया गया है।

Advertisement
Advertisement