मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Moosewala Documentary : सिद्धू मूसेवाला डॉक्यूमेंट्री मामले की कोर्ट में हुई सुनवाई, बीबीसी से 16 जून तक मांगा जवाब

03:07 PM Jun 12, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

विकास कौशल/बठिंडा, 12 जून

Advertisement

Moosewala Documentary : दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की डॉक्यूमेंट्री की रिलीज पर रोक लगाने से जुड़े मामले की आज आज 12 जून मानसा कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस मामले में निजी चैनल से जवाब मांगा है। जिसको लेकर कोर्ट ने बीबीसी को समय देते हुए कोर्ट 16 जून तक जवाब मांगा है।

दरअसल, ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) ने सिद्धू मूसेवाला की डॉक्यूमेंट्री बनाई है। इसे पहले मुंबई में दिखाया जाना था। जैसे ही सिद्धू के परिवार को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताई। उनका कहना था कि इस मामले की सुनवाई अभी चल रही है और डॉक्यूमेंट्री केस को प्रभावित कर सकती है।

Advertisement

इसके बाद परिवार ने कोर्ट में केस दायर किया। कोर्ट ने इस मामले में बीबीसी को नोटिस जारी किया था। आज सुनवाई के दौरान कोर्ट में तीन वकीलों का पैनल पेश हुआ अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 16 जून तय की है और बीबीसी को अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

डॉक्यूमेंट्री से जुड़ी बातें:

मिली जानकारी के अनुसार, बीबीसी ने सिद्धू मूसेवाला पर बनी डॉक्यूमेंट्री "द किलिंग कॉल" के 2 एपिसोड जारी कर दिए हैं। डॉक्यूमेंट्री के पहले एपिसोड में मूसेवाला के शुरुआती जीवन, शोहरत और करियर से जुड़े विवादों को दिखाया गया है। इसके साथ ही दूसरे भाग में उसकी हत्या को दिखाया गया है। डॉक्यूमेंट्री में कई पत्रकारों, उसके दोस्तों और दिल्ली और पंजाब पुलिस के 2 अधिकारियों के इंटरव्यू हैं। वीडियो में गैंगस्टर गोल्डी बरार का एक ऑडियो संदेश भी है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslate punjabi singer sidhulatest newsPunjabi SingerSidhu DeathSidhu Moosewalasidhu moosewala documentaryदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार