Moosewala Documentary Dispute डॉक्युमेंट्री पर विवाद: मूसेवाला के पिता आज जाएंगे कोर्ट
अर्चित वत्स/ट्रिन्यू
मानसा, 10 जून
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह आज मानसा की अदालत में एक अहम याचिका दाखिल करने जा रहे हैं। यह याचिका उस 'अनधिकृत डॉक्युमेंट्री' के खिलाफ है, जिसे 11 जून—मूसेवाला की जयंती पर—मुंबई के जुहू इलाके में एक विदेशी प्रसारक द्वारा प्रदर्शित किया जाना है।
बलकौर सिंह का आरोप है कि डॉक्युमेंट्री में सिद्धू मूसेवाला से जुड़ी संवेदनशील और निजी जानकारियाँ शामिल हैं, जिनमें उनके मर्डर केस से जुड़ी अधूरी व एकतरफा जानकारियाँ, गवाहियों और पारिवारिक पहलुओं का खुलासा किया गया है। वह मानते हैं कि यह फिल्म उनके बेटे की छवि को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ जांच प्रक्रिया में भी बाधा डाल सकती है।
उन्होंने प्रसारक को पहले ही कानूनी नोटिस भेजा है और महाराष्ट्र पुलिस को शिकायत के साथ एक रिमाइंडर भी भेज चुके हैं। अब अदालत से वह तत्काल निर्देश मांग रहे हैं कि डॉक्युमेंट्री के प्रसारण पर रोक लगाई जाए। उनका कहना है कि इस प्रकार की सनसनीखेज प्रस्तुति न केवल सार्वजनिक असंतोष को हवा दे सकती है, बल्कि परिवार की निजता और दिवंगत गायक की मरणोत्तर गरिमा का भी गंभीर उल्लंघन है।