मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Moody’s Forecast मूडीज ने घटाया भारत की जीडीपी वृद्धि अनुमान, अब 2025 में 6.3% की उम्मीद

12:41 PM May 06, 2025 IST

नयी दिल्ली, 6 मई (एजेंसी)
Moody’s Forecast वैश्विक आर्थिक दबाव और भू-राजनीतिक तनावों के बीच, रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की 2025 के लिए जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान घटा दिया है। पहले यह 6.5% था, जिसे अब 6.3% कर दिया गया है।

Advertisement

मूडीज ने अपने 'ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2025-26' (मई संस्करण) में बताया कि अमेरिका की नीति संबंधी अनिश्चितताएं, व्यापार प्रतिबंध, और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव जैसे कारकों से निवेशकों का भरोसा प्रभावित हो रहा है।

एजेंसी का मानना है कि निवेश और कारोबार की लागत बढ़ सकती है क्योंकि कंपनियां अब अपने विस्तार और आपूर्ति स्रोतों के फैसलों में नई भू-राजनीतिक स्थितियों को भी ध्यान में रख रही हैं।

Advertisement

हालांकि 2026 के लिए भारत की वृद्धि दर 6.5% रहने का अनुमान बरकरार रखा गया है। 2024 में यह दर 6.7% रहने की उम्मीद है।

मूडीज को उम्मीद है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने के लिए नीतिगत ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।

अन्य देशों के अनुमान

  1. अमेरिका: 2025 में 1% (2024 में 2.8%), 2026 में 1.5%

  2. चीन: 2025 में 3.8% (2024 में 5%), 2026 में 3.9%

Advertisement
Tags :
Geopolitical TensionsGlobal EconomyGrowth ForecastMoody's RatingsRBI Monetary Policyआरबीआई नीतियां English: India GDPआर्थिक अनुमानभारत की जीडीपीभू-राजनीतिक तनावमूडीज रेटिंगवैश्विक दबाव