मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिमाचल में फिर जोर पकड़ेगा मॉनसून

01:33 PM Aug 19, 2021 IST

शिमला (निस) :

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर से सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों में कहा गया है कि राज्य में आने वाले एक सप्ताह तक मॉनसून सक्रिय रहेगा और 20 से 22 अगस्त तक राज्य में अधिकांश स्थानों पर मॉनसून के बादल बरसेंगे। मौसम विभाग ने 19 से 21 अगस्त तक राज्य के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले अलग-अलग स्थानों पर वर्षा का अलर्ट भी जारी किया है। ये अलर्ट राज्य के किन्नौर और लाहौल स्पिति को छोड़कर अन्य दस जिलों के लिए जारी किया गया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों से किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। साथ ही लोगों खासकर पर्यटकों को नदी नालों से दूर रहने की भी सलाह दी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Advertisement

Advertisement
Tags :
पकड़ेगामॉनसूनहिमाचल