मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Monsoon Upcoming : मानसून के लिए दिल्ली सरकार की तैयारी सख्त... अधिकारियों की छुट्टियां हुई कैंसल, ताकि ना हो जलभराव

03:00 PM Apr 27, 2025 IST

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

Monsoon Upcoming : दिल्ली सरकार ने आगामी मानसून की तैयारी के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभागों के अधिकारियों की छुट्टियों पर 15 सितंबर तक रोक लगा दी है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के आदेश के हवाले से बताया कि अत्यंत चिकित्सीय आपात स्थिति को छोड़कर 15 सितंबर तक कनिष्ठ अभियंता और उससे ऊपर के किसी भी स्तर के किसी भी कर्मचारी की छुट्टी स्वीकृत या अनुशंसित नहीं की जाएगी।

Advertisement

आदेश में कहा गया, ‘‘चूंकि मानसून नजदीक आ रहा है, इसलिए नालों की सफाई, जलभराव और बाढ़ को रोकने, सड़कों की मरम्मत और शहर भर में सड़कों एवं नालों में जमे मलबे तथा गाद को हटाने के लिए बड़े पैमाने पर काम करना होगा।'' अधिकारियों ने पिछले कुछ वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी में 400 से अधिक जलभराव वाले स्थानों की पहचान की है।

पुरानी नालियों और गाद के जमाव सहित कई कारणों से मानसून के दौरान जलभराव की समस्या बार-बार सामने आती है। जल एवं लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा था कि लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत सभी 1,400 किलोमीटर नालों की सफाई 31 मई तक कर दी जाएगी तथा अन्य एजेंसियां ​​भी अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत नालों की सफाई के लिए काम कर रही हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi governmentDelhi Jal Boarddelhi newsHindi NewsIrrigation and Flood Control Departmentlatest newsMonsoonMonsoon 2025Public Works DepartmentWaterloggingदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार