मानसून की विदाई शुरू
07:15 AM Sep 25, 2024 IST
Advertisement
नयी दिल्ली, 24 सितंबर (एजेंसी)
भारत के बड़े हिस्से को भरपूर बारिश से सराबोर करने के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमी राजस्थान और कच्छ से शुरुआत के बाद अब अपनी वापसी की यात्रा पर निकल पड़ा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों तथा पंजाब, हरियाणा और गुजरात के आसपास के इलाकों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। देश के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश हुई लेकिन जम्मू-कश्मीर (26 प्रतिशत), हिमाचल प्रदेश (20 प्रतिशत), पंजाब (27 प्रतिशत) में बारिश कम हुई।
मौसम िवभाग ने आगामी सप्ताह के दौरान तटीय और उत्तर कर्नाटक के अंदरुनी इलाकों, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य, पूर्व और उत्तरपूर्व भारत में बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान जताया है।
Advertisement
Advertisement