For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधानसभा का मानसून सत्र आज से, 3 दिन चलेगा

12:28 PM Aug 20, 2021 IST
विधानसभा का मानसून सत्र आज से  3 दिन चलेगा
Advertisement

चंडीगढ़, 19 अगस्त (ट्रिन्यू)

Advertisement

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए सत्र की कार्रवाई चलेगी। सीएम एवं मंत्रियों सहित सभी विधायकों को थर्मल स्कैनिंग के बाद सदन में एंट्री मिलेगी। मानसून सत्र के 3 दिन चलने की उम्मीद है।

विधानसभा के संभावित कार्यक्रम के तहत शनिवार व रविवार को अवकाश रहेगा। सोमवार को सत्र की कार्रवाई दोपहर 2 बजे से शुरू होगी और मंगलवार को सत्र की बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी। इस पर आधिकारिक फैसला शुक्रवार को स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में होने वाली विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में होगा।

Advertisement

स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के अनुसार, सत्र के लिए 10 सरकारी बिल और 20 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव मिले हैं। कुल 400 सवाल विधायक पूछेंगे। इनमें 270 तारांकित और 130 अतारांकित सवाल हैं। 2 प्राइवेट मेंबर बिल हैं, जिन्हें कानूनी सलाह के लिए सरकार के पास भेजा है। उन्होंने विधायकों का आह्वान किया कि स्वस्थ चर्चा के लिए तैयार रहें। सदन में हो-हल्ला करने या कार्यवाही बाधित करने से कुछ हासिल नहीं होने वाला। गौरतलब है कि िवपक्ष किसान, महंगाई और पेपर लीक मामले सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना चुका है।

ये बिल हो सकते हैं पेश

बजट सत्र के दौरान सरकार पूरक अनुमान पेश करेगी। साथ ही, कई विधेयक भी पेश होंगे। सत्र के दौरान द पंचकूला मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी बिल-2021, द हरियाणा गुड्स एंड सर्विस टैक्स (दूसरा संशोधन) बिल, नकल विरोधी कानून द हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन बिल-2021, द राइट टू फेयर कंपनसेशन एंड ट्रांसपेरेंसी इन लैंड एक्यूजीविशन, रिहबलीटेश एंड रिसेटलमेंट (हरियाणा संशोधन), द हरियाणा लोकायुक्त (संशोधन) बिल, महर्षि वाल्मीकि संस्कृत यूनिवर्सिटी, कैथल (संशोधन) बिल, पंडित लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफार्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स रोहतक (संशोधन) बिल पेश किए जा सकते हैं।

इस बार सुरक्षा होगी और कड़ी

बजट सत्र में पंजाब के अकाली विधायकों द्वारा सीएम खट्टर का घेराव करने की कोशिश की घटना से सबक लेते हुए इस बार सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध होंगे। सुरक्षा प्रबंधों को लेकर स्पीकर पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं। विधानसभा में 7 कॉमन एंट्री प्वाइंट्स पर अतिरिक्त सुरक्षा होगी। एंट्री प्वाइंट पर बैरिकेडिंग होगी। पंजाब से भी प्रत्येक एंट्री प्वाइंट पर सुरक्षा कर्मचारी नियुक्त करने का अनुरोध किया गया है। एंट्री के समय हर अधिकारी-कर्मचारी और विधायकों को पहचान-पत्र दिखाना होगा।

हरियाणा निवास में होगी मीडिया गैलरी

कोरोना संक्रमण को देखते हुए विधानसभा की सिटिंग में बदलाव नहीं किया है। यानी एक बेंच पर एक ही विधायक को बैठाया जाएगा। अधिकारियों का सिटिंग प्लान भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ तय किया है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अन्य इंतजाम भी किए गए हैं। मीडिया गैलरी हरियाणा निवास में बनाई है। जहां स्क्रीन पर विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण होगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement