हिमाचल में मानसून पूरी तरह सक्रिय, कई जगह भारी बारिश
08:05 AM Jun 24, 2025 IST
Advertisement
शिमला, 23 जून (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में मानसून पूरे प्रदेश में पहुंचने के साथ ही पूरी तरह सक्रिय हो गया है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मानसून की वर्षा हो रही है जबकि कुछ स्थानों पर व्यापक से भारी वर्षा भी दर्ज की गई है। हालांकि राज्य में फिलहाल जनजीवन सामान्य बना हुआ है और सभी प्रमुख सड़कों सहित संपर्क मार्ग भी यातायात के लिए खुले हैं। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के पौंटा साहिब में सर्वाधिक 85 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा कांगड़ा में 37, बैजनाथ में 26, बिजाही में 25, ओलिंडा में 22, मुरारी देवी में 19, कोठी में 15, पालमपुर में 13, नेरी में 13, मंडी में 12, पंडोह में 12, जोगिंदर नगर में 11, मनाली में 9, शिलारू में 9 और रायपुर मैदान व बड़सर में 7-7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। राजधानी शिमला में सोमवार को दिनभर मानसून के बादल छाए रहे।
Advertisement
Advertisement