चार साल में सर्वाधिक बारिश के बाद मानसून पूरे भारत से विदा
06:41 AM Oct 16, 2024 IST
नयी दिल्ली (एजेंसी) :
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून देश से पूरी तरह से विदा हो गया है। इस साल मानसून 30 मई को केरल पहुंचा था और दो जुलाई तक इसने पूरे देश को कवर कर लिया। आईएमडी के मुताबिक इस वर्ष मानसून ऋतु में देश में 934.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई जो सामान्य 868.6 मिमी से ज्यादा है और यह 2020 के बाद से सबसे अधिक है। जून और जुलाई में सामान्य से दो प्रतिशत अधिक वर्षा हुई, जबकि अगस्त और सितंबर में सामान्य से 12 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। हालांकि पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से 14 प्रतिशत कम बारिश हुई। जून में वर्षा सामान्य से 11 प्रतिशत कम हुई, लेकिन जुलाई में सामान्य से नौ फीसदी, अगस्त में 15.3 प्रतिशत तथा सितंबर में 11.6 फीसदी अधिक वर्षा दर्ज की गई।
Advertisement
Advertisement