नयी दिल्ली/ शिमला/ उत्तरकाशी, 29 जून (एजेंसी)उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार तड़के बादल फटने से दो निर्माण श्रमिकों की मौत हो गई और सात लापता हो गए। वहीं, मानसून अपनी सामान्य तिथि से करीब एक सप्ताह पहले पूरे देश में पहुंच गया। दिल्ली और अन्य उत्तरी राज्यों में रविवार को बारिश हुई और कई पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन हुआ। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और नैनीताल समेत उत्तराखंड के कई जिलों में 29 और 30 जून को भारी बारिश के लिए ‘रेड अलर्ट' जारी किया है। राज्य प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर चारधाम यात्रा को एक दिन के लिए रोक दिया है। हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के लिए मूसलाधार वर्षा का ऐसा ही ‘रेड अलर्ट' जारी किया गया है, जहां 20 जून को मानसून के आगमन के बाद से बारिश से संबंधित घटनाओं में 17 लोगों की जान जा चुकी है।उत्तराखंड में बादल फटने से भूस्खलन होने पर यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक होटल के निर्माण में लगे श्रमिकों के अस्थायी आश्रय नष्ट हो गये। भूस्खलन से राजमार्ग का लगभग 10 मीटर हिस्सा बह गया और उस वक्त 29 श्रमिक अस्थायी आश्रय में मौजूद थे। जिला आपदा नियंत्रण कार्यालय का कहना है कि उनमें से 20 को बचा लिया गया, जबकि नौ लापता हैं। भूस्खलन वाली जगह से करीब 18 किलोमीटर दूर तिलाड़ी शहीद स्मारक के पास यमुना नदी के किनारे से दो लापता मजदूरों के शव बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों मजदूर नेपाली मूल के थे।हिमाचल में, यूनेस्को की विश्व धरोहर शिमला-कालका रेल लाइन पर सेवाएं स्थगित कर दी गईं, क्योंकि सोलन जिले में रात भर हुई बारिश के दौरान पटरियों पर पत्थर और पेड़ गिर गए। शिमला और चंडीगढ़ को जोड़ने वाले शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-5) पर दो से तीन किलोमीटर लंबा जाम घंटों तक लगा रहा। जिले के बद्दी इलाके में बाल्ड नदी उफान पर है। रविवार सुबह पंडोह बांध के सभी पांच गेट खोल दिए गए, जिससे ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ गया। स्थानीय मौसम विभाग ने सोमवार तक 10 जिलों बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर और ऊना - के कुछ हिस्सों में मध्यम से उच्च आकस्मिक बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी है। उधर, झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में एक निजी आवासीय स्कूल में फंसे 162 छात्रों को पुलिस ने बचा लिया। स्कूल परिसर में पानी भर जाने के कारण ये छात्र फंस गए थे।पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ में भी बारिशपंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में रविवार को जोरदार बारिश हुई। पंजाब के फिरोजपुर, मोहाली, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट और रूपनगर में बारिश हुई। हरियाणा के अंबाला में 91 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि रोहतक, गुरुग्राम, कैथल, नूंह और पंचकूला में भी बारिश हुई। चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटों में 119.5 मिमी पानी बरसा।