मंकीपाक्स संदिग्ध बच्चियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
फरीदाबाद, 14 अगस्त (हप्र)
मंकीपाक्स संदिग्ध दो बच्चों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे स्वास्थ्य अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। दोनों बच्चों के सैंपल एम्स दिल्ली भेजे गए थे। अभी इनकी हैंड फुटमाउथ के सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिला फिलहाल मंकीपाक्स के संक्रमण से सुरक्षित है, लेकिन जिलेवासियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। सेक्टर-17 में रहने वाली दोनों बच्चियां कुछ दिन पूर्व चंडीगढ़ में रहने वाले नाना के घर गई थी। फरीदाबाद लौटने के बाद दोनों के शरीर में फोड़े-फुंसी हो गए थे। इस पर बच्चियों के अभिभावकों ने स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क किया है और उन बच्चों को आइसोलेशन में रखने और आसपास एवं घर में रहने अन्य बच्चों को दूर रखने के निर्देश दिए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर जाकर दोनों बच्चियों के सैंपल लिए थे। दोनों की रिपोर्ट रविवार सुबह नेगेटिव आई है।