मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर हड़पे रुपये, 5 पर केस दर्ज

08:55 AM Jun 17, 2024 IST

जींद, 16 जून (हप्र)
सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में उचाना कलां निवासी सोमबीर ने कहा कि उसकी मुलाकात राहुल के साथ हिसार में साल 2014 में हुई थी। उस समय वह हिसार में पढ़ाई करता था। राहुल ने कहा कि उसकी एचएसएससी में बहुत चलती है। एक बार राहुल ने उससे कहा कि वह हरियाणा में सब इंस्पेक्टर की नौकरी लगवा देगा। उसके बाद राहुल ने उसकी बात उसके पिता रमेश व पत्नी करणदीप के साथ फोन पर करवाई। उन्होंने कहा कि राहुल व मास्टर गुरमीत सरकारी नौकरी लगवाने का काम करते हैं। मास्टर गुरमीत ने उसे कहा कि वह केवीएस उत्तराखंड में सरकारी नौकरी पर लगा हुआ है। सोमबीर ने कहा कि उसने फार्म अप्लाई कर दिया है, जिसका पेपर 26 सितंबर 2021 को था, जिसके लिए राहुल ने डेढ़ लाख रुपए की मांग की। सोमबीर ने कहा कि आरोपियों के कहने पर उसने डेढ़ लाख रुपए दे दिए। फिर जब उसका पेपर क्लीयर नहीं हुआ तो मास्टर गुरमीत व राहुल ने कहा कि एचएसएससी में काम करवाना वाला व्यक्ति पकड़ा गया। उन्होंने झांसे में लेकर 50 हजार रुपए और मांगे। उसने आरोपियों को 50 हजार रुपए दे दिए। फिर कुछ दिन बाद राहुल ने उससे 30 हजार रुपए और मांगे। लेकिन उसके बाद हरियाणा कांस्टेबल में भी उसका काम नहीं हुआ।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement