Money laundering cases : ईडी ने पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को किया तलब
01:34 PM Oct 03, 2024 IST
हैदराबाद, 3 अक्तूबर (भाषा)
Money laundering cases प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन को तलब किया है।
Advertisement
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 61 वर्षीय पूर्व सांसद को तीन अक्तूबर को यहां संघीय एजेंसी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। यह जांच हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) में वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है, जिसके तहत ईडी ने पिछले साल नवंबर में छापेमारी की थी।
धन शोधन का यह मामला तेलंगाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा एचसीए के 20 करोड़ रुपये के कथित आपराधिक दुरुपयोग से संबंधित तीन प्राथमिकी और आरोपपत्रों से जुड़ा है।
Advertisement
Advertisement