मोक्ष गिरी महाराज की 51 दिवसीय तपस्या संपन्न
08:43 AM Jul 04, 2024 IST
भिवानी, 3 जुलाई (हप्र)
नचकुंडी रोड डोहकी में स्थित सिद्धबाबा शंकर गिरी भक्ति आश्रम में भिवानी के सिद्धपीठ बाबा जहरगिरी आश्रम के अंतर्राष्ट्रीय महंत डा. अशोक गिरी महाराज के शिष्य मोक्ष गिरी महाराज द्वारा की जा रही 51 दिवसीय धूनाें की तपस्या बुधवार को संपन्न हो गई। समापन अवसर पर हवन-यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
यह जानकारी आश्रम के प्रवक्ता सुरेश सैनी ने दी। तपस्या के समापन अवसर पर मुख्य रूप से पहुंचे आश्रम के पीठाधीश्वर अंतर्राष्ट्रीय महंत जूना अखाड़ा डा. अशोक गिरी महाराज ने कहा कि 51 दिन का समय बहुत पवित्र माना जाता है और इस अवधि के दौरान साधक विभिन्न नियमों का पालन करते है, जैसे उपवास, मौन व्रत और साधना। उन्होंने कहा कि अग्नि को पवित्र माना जाता है और यह नकारात्मकता को जलाकर भस्म कर देती है।
Advertisement
Advertisement