मोहित सुसाइड केस : शव के अंतिम संस्कार पर आज निर्णय संभव‘
कनीना, 2 फरवरी (निस)
कनीना सब डिवीजन के गांव बागोत निवासी मोहित सुसाइड केस मामले में हरियाणा ह्यूमन राइट कमीशन चंडीगढ़ में 3 फरवरी को सुनवाई निश्चित है। इसे लेकर 52 दिन से उप नागरिक अस्पताल कनीना की मोर्चरी में रखे शव का अंतिम संस्कार होने की उम्मीद बनती दिखाई दे रही है। इस बारे में पड़तल गांव के सरपंच रोशनलाल इंदौरा ने एचएचआरसी, हरियाणा ह्यूमन राइट कमीशन चंडीगढ़ में याचिका दाखिल की थी। जिसमें उन्होंने बागोत निवासी मोहित का शव कनीना अस्पताल के मोर्चरी में रखा होने तथा शव का निश्चित समय पर ससम्मान अंतिम संस्कार करवाने की दलील दी थी। इसकी 20 जनवरी को सुनवाई की गई थी। जिसमें कनीना के एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत व डीएसपी दिनेश कुमार ने हाजिर होकर मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन होने का हवाला देकर जवाब दाखिल किया था। अधिकारियों की ओर इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में जवाबी एप्लीकेशन दाखिल की गई थी। जिस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया जा सका है। हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 20 मई को होनी है। दोनों पक्ष एचएचआरसी एवं हाईकोर्ट के आदेश आने की आस लगाए बैठे हैं। इधर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस महानिदेशक चंडीगढ़ की ओर से एसआईटी का गठन किया गया है। जिसमें पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में डीएसपी, इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर सहित तीन अधिकारियों को शामिल किया गया है। ये टीम मृतक युवक के पिता कैलाशचंद द्वारा पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट में दाखिल की गई अर्जी में लगाए गए आरोपों की जांच करेगी।