सोनीपत के मोहित मलिक ने माउंट यूनाम पर फहरायी पताका
सोनीपत, 19 अगस्त (हप्र)
सोनीपत के गांव पिपली खेड़ा के मोहित मलिक ने हिमाचल प्रदेश में 6111 मीटर पर स्थित माउंट यूनाम की चोटी पर चढ़ाई चढ़ने में कामयाबी हासिल की है। इससे पहले मोहित अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो तथा यूरोपीय महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस पर राष्ट्रीय ध्वज लहरा चुके हैं।
बता दें कि सोनीपत की गन्नौर तहसील के गांव पिपली खेड़ा तहसील निवासी मोहित मलिक जून 2013 से भारतीय स्टेट बैंक की सेवा से जुड़े थे। मौजूदा समय में चंडीगढ़ के सेक्टर-23 में रह रहे हैं। मोहित बताते हैं कि 2014 से त्रिउंड, खीरगंगा, चूड़धार जैसे छोटे ट्रैक के साथ ट्रैकिंग शुरू की। उन्होंने नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग, उत्तरकाशी से बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स और हिमालयन इंस्टीट्यूट, दार्जिलिंग से एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स किया। मोहित भारतीय हिमालय की कई चोटियों माउंट रुदुगैरा, माउंट फ्रेंडशिप, माउंट हनुमान टिब्बा, माउंट देव टिब्बा और माउंट भागीरथी-2 पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर चुके हैं। मोहित ने जनवरी 2023 में माउंट किलिमंजारो पर चढ़ाई कर एक और सफलता अपने खाते में जोड़ी। इसके अलावा पिछले दिनों स्टेट बैंक दिवस यानी 1 जुलाई 2024 को माउंट एल्ब्रस पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ एसबीआई का झंडा फहराया। इतना ही नहीं करीब 10 वर्षों से एसबीआई कबड्डी टीम के लिए खेलते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही विश्व की कई चोटियों पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ एसबीआई का झंडा फहरायेंगे।