मोहन लाल बडौली कल रोहतक में संभालेंगे प्रदेश अध्यक्ष का पदभार
रोहतक, 12 जुलाई (निस)
भाजपा मंगल कमल कार्यालय में शुक्रवार को संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा की अध्यक्षता में पदाधिकारियों में अहम बैठक हुई, जिसमें 14 जुलाई को नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली के विधिवत रूप से पदभार ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श हुआ। संगठन मंत्री ने बताया कि इस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत तमाम पार्टी के बडे नेत एवं पदाधिकारी शामिल होगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी हर दिन जनहित में नए-नए निर्णय ले रहे हैं, जिस कारण प्रदेश का हर वर्ग भाजपा से खुश है। साथ ही उन्होंने कार्यकर्त्ताओं का आह्वान किया कि वह कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को लोगों के बीच जाकर उजागर करे और भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों बारे लोगों को अवगत कराए। बैठक में पदभार ग्रहण समारोह के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौपी।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाएं का लाभ पहुंचाया है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, शमशेर सिंह खरक, आशा शर्मा, सरिता नारायण, धर्मपाल मकडौली, राजकमल सहगल, प्रदीप जैन, रमेश भाटिया, राजबाला चहल, शिशपाल चौहान, शमशेर कलिंगा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।