पीएम के बराबर की गयी मोहन भागवत की सुरक्षा
नयी दिल्ली, 28 अगस्त (टि्रन्यू)
गृह मंत्रालय ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। भागवत को उन्नत सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति का दर्जा दिया गया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के समकक्ष है। सूत्रों ने बताया कि खुफिया ब्यूरो द्वारा उनकी सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच, विशेष रूप से गैर-भाजपा शासित राज्यों में संभावित सुरक्षा खामियों के कारण ऐसा किया है।
इससे पहले जेड-प्लस सुरक्षा व्यवस्था के तहत, वह सीआईएसएफ की निगरानी में थे। भागवत को भारत विरोधी और कट्टरपंथी इस्लामी समूहों का निशाना माना जाता है। गृह मंत्रालय के इस फैसले को इस महीने की शुरुआत में अंतिम रूप दे दिया था। नए प्रोटोकॉल के तहत, जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग सहित स्थानीय एजेंसियां भागवत की सुरक्षा में सक्रिय भूमिका निभाएंगी। इस रणनीति में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा, तोड़फोड़ विरोधी सख्त उपाय और यात्रा से पहले पूरी तरह समीक्षा और उसका पूर्वाभ्यास शामिल है। यह निर्णय उभरते सुरक्षा खतरों के बीच उच्च-प्रोफ़ाइल हस्तियों की सुरक्षा को मजबूत करने के प्रति गृह मंत्रालय की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। साथ ही यह सुनिश्चित करता है कि भागवत के आवास, यात्रा और सार्वजनिक कार्यक्रमों को अत्यंत सतर्कता के साथ सुरक्षा कवर दिया जाये।