Mohammad Rafi : अंबाला में जन्म शताब्दी दिवस पर गूंजे रफी के गीत
अम्बाला शहर, 27 दिसंबर (हप्र)
महान गायक मोहम्मद रफी का जन्म शताब्दी दिवस अम्बाला शहर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर गायक राजेश भगत ने अपनी सुरीली आवाज़ से खचाखच भरे हाल में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अंबाला रत्न सम्मान समारोह रहा जिसमें संगीत, गायन, अभिनय और शायरी के क्षेत्र में योगदान देने वाले प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ जिसके बाद कई गायकों ने दिलकश प्रस्तुतियां दीं और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसका आयोजन अंजय कुमार, कौशल गार्गी कौशल एवं रविन्द्र रवि के नेतृत्व में किया गया था। आयोजन के मुख्य प्रायोजक अरविंद अत्रि एवं जगदीश सिलसला कार्यक्रम के अंत तक मौजूद रहे। मुख्यातिथि मनोज बंसल ने भी अपने सुरमयी अंदाज में गाना प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। गेस्ट ऑफ ऑनर में अंजली वधावन, कौशल किशोर, नितिन गोयल, और स्पेशल गेस्ट के तौर पर रोटेरियन डॉ. तेजिंदर सिंह वालिया एवं स्वामी राजेश्वरानंद ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।